अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
चिचोली वीरांगना रानी दुगविती शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 वी तक की छात्राओं को कक्षा 12 वी परीक्षा उतीर्ण करने के बाद अपने कैरियर को सही दिशा मे चुनकर कैरीयर को सफल बनाने के लिए कौन से विषयों को लेकर लेकर आगे बढे जिसकी सभी जानकारी वरिष्ठ व्याख्याता प्राचार्यों डेहरीया मेम, गीता साहू राजा साहू मनीष मिसर ज्योती यदुवंशी मनीष सोनी प्रविण खेडले एस आर माली शिक्षीका सुनिता डेहरीया द्वारा विस्तार से दी गई वही छात्राओं ने अपनी और भी अन्य शिक्षा सम्बन्धी जानकारी कठिनायों को सांझा भी की जहा बडी संख्या में छात्राओं और स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे