अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
चिचोली :- बिजली की समस्या किसानों के लिए सबब बन गई है मुख्यमंत्री नवीन स्थाई कृषि पंप योजना एजेंट बिचोलिया और अधिकारियों कर्मचारियों के कारण किसानों के लिए तमाशा बनकर रह गई है सरकार एक और ₹5 में स्थाई बिजली कनेक्शन का दावा कर रही है लेकिन किसानो को स्थाई कनेक्शन मिलना तो दूर अस्थाई कनेक्शन के लिए भटक रहे हैं विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं तीन हॉर्स पावर मोटर के अस्थाई कनेक्शन लिए 8000 रुपए की राशि जमा कराई जाती है वही कई एजेंट और कर्मचारी किसानों से 10000 मांग रहे
गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान बिजली की समस्या लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे लेकिन वहा विभाग के अधिकारी नदारत मिले
सिदुंरझना के किसान नरेंद्र कुमरे ने बताया कि मेरे खेतों में सिंचाई के लिए तीन हॉर्स पावर की मोटर के अस्थाई कनेक्शन लिए क्षेत्र के कर्मचारी द्वारा 8000 के बदले ₹10000 मांगे जा रहे हैं ।
अब किसानों को कनेक्शन लेने से पहले मोटर टेस्ट करने का हवाला दिया जा रहा है ।
ग्राम ढुमका के किसान इंदल यादव ने बताया कि खेतों में सिंचाई के लिए 9 वर्षों पहले 31000 रुपए जमा कर चुके हैं उसके बावजूद भी स्थाई कनेक्शन नहीं मिल पाया 15 दिन पहले ही 83000 रुपए जमा करने के बाद भी दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं ऐसी स्थिति में खेतो की सिंचाई प्रभावित हो रही है हो रही है । हर्राबाडी के ढाबा संचालक संजय वाडीवा ने बताया कि विद्युत विभाग से ढाबा चलाने के लिए के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन मांगा जा रहा है लेकिन विभाग के अधिकारी कनेक्शन देने के लिए परेशान किया जा रहा है। झिरियाडोह के किसान सेवाराम ने बताया कि क्षेत्र में लो वोल्टेज होने के खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है
इधर चिचोली निवासी सचिन आर्य ने बताया विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कि 3 हॉर्स पावर मोटर पंप के अस्थाई कनेक्शन के लिए पांच हार्स पावर की राशि का दबाव बनाया जा रहा है क्षेत्र के किसान वोल्टेज अस्थाई का विद्युत कनेक्शन और मनमाने तरीके से विद्युत कर्मियों द्वारा वसूली जा रहे हैं रुपए को लेकर परेशान है। किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है किसान कर्ज लेकर कनेक्शन लेने को मजबूर है किसानो की समस्या सुनने के लिए अधिकारी दफ्तर पर मौजूद नहीं रहते हैं ।
विद्युत वितरण कंपनी के बसंत धुर्वे बताया कि अस्थाई कनेक्शन के लिए मोटर हार्स पाँवर टेस्ट कर अस्थाई कनेक्शन दिए जा रहे हैं ।