जिला ब्यूरो – विजय साहू
कोण्डागांव। 35वें यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत 1 से 31 जनवरी तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 11 जनवरी को जिला परिवहन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन अधिकारी अतुल आसैया ने किया।
बस स्टैंड पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने सभी ऑटो रिक्शा और यात्री बसों में यातायात सुरक्षा से संबंधित फ्लेक्स और पोस्टर लगाए। इन फ्लेक्स पोस्टरों में शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना हेलमेट बाइक न चलाने, सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग और यातायात नियमों का पालन करने जैसे संदेश दिए गए।
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। यह अभियान लोगों को जिम्मेदार वाहन चालक और यात्री बनने की दिशा में प्रेरित करता है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की।
स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने इस अभियान का सकारात्मक समर्थन किया। यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने वाले इस प्रयास को क्षेत्र में सराहना मिल रही है।