लक्सर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाडिटीप में नाबालिक हिन्दू युवती के अपहरण पर गांव में हुआ बवाल, पथराव में कई घायल।
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गैर समुदाय के युवक द्वारा हिन्दू नाबालिक लडकी के अपहरण की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद हिन्दू संगठनों ने जब इसका विरोध किया तो दूसरी ओर से पथराव किया गया। उधर घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंचे भिक्कमपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नरेन्द्र सिंह उनकी पुरी टीम व लक्सर कोतवाली पुलिस सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए गांव में पीएससी तैनात की गई है। विशेष समुदाय के लोग पुलिस के सामने पथराव करते नजर आए। पथराव होने के कारण गांव के प्रधान सहित हिंदू समुदाय के कई लोग घायल हो गए। मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाबालिक को सकुशल बरामद करने व आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कानून कारवाई करने की मांग की है मिली जानकारी के मुताबिक लक्सर के बाडीटीप गांव में हिन्दू समुदाय की नाबालिक किशोरी का गैर समुदाय के युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया। धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ता गया। रविवार को सुबह हिन्दू संगठन के लोग एकत्र होकर विरोध करने लगे। देखते ही देखते विशेष समुदाय के लोगों ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं व हिंदुओं के घरों पर पथराव करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन विशेष समुदाय के लोग पथराव करते रहे जिसमें ग्राम प्रधान सहित गांव के चार लोग घायल हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि पुलिस ने पथराव करने वालों को चिन्हित कर एक पथराव करने वाले व्यक्तियों सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं युवती के पिता ने बताया कि सुबह जब लड़की की बरामदगी को लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे तब एक समुदाय विशेष के लोगों ने हम पर पथराव शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं मेरे ऊपर भी पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई। पेट्रोल मेरी आंख में गिरा, जिससे मेरी आंख में जलन हो रही है।
युवती के पिता ने कहा कि यदि मेरी पुत्री को सही सलामत बरामद नहीं किया गया तो मैं पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लूंगा। वहीं पुलिस ने किसी प्रकार भारी पुलिस बल बुलाकर मामला शांत कराया। वहीं मौके पर फोरेंसिक टीम ने पत्थरों को इकट्ठा किया। दोनों समुदाय के लोगों पर पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमें किशोरी को बरामद करने व आरोपी की गिरफ्तारी में लगी है।विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जितेंद्र तोमर ने बताया कि हिंदू परिवार की एक लड़की को एक समुदाय विशेष के दो युवक बहला फुसलाकर कर उसका अपहरण कर ले गए हैं। जब हम लोगों ने उसका विरोध किया तो समुदाय विशेष के लोगों ने हिंदू समुदाय के लोगों पर पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। पथराव के मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। हमने पुलिस को शाम तक का वक्त दिया है यदि शाम तक युवती को पुलिस बरामद नहीं कर पाती है तो कल लक्सर रोड को जाम कर आंदोलन किया जाएगा सीओ लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। युवती की सकुशल बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग टीम रवाना की गई हैं। जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। शांति बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकार लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि मामले में युवती के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी वाजिद पुत्र मुस्तकीम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
जिला हरिद्वार उत्तराखंड
संवाददाता मौ शहजान मलिक