चिचोलीआमापुरा चिरापाटला जोड़ में भयानक एक्सीडेंट एक की मौत एक घायल
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
आलमगढ़ चिचोली थाना अंतर्गत आने वाले चिरापाटला आमापुरा जोड़ पर एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल वाले को ठोस मार दी मोटरसाइकिल पर सवार सूरज उयके निवासी बोड रैयत की मौत हो गई है और आमपुरा ग्राम के ग्राम कोटवार संतोष घायल हो गया है जिससे डायल 100 से स्वास्थ्य केंद्र चिचोली पहुंचाया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी आ पूरा और बोड रैयत के निवासियों ने बैतूल कलेक्टर के पास जाकर ज्ञापन दिया था कि फोर लाइन से सर्विस रोड बनाया जाए किंतु शासन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम सामने है दोनों ही व्यक्ति मोटरसाइकिल में सवार होकर चिरापाटला बैंक में जा रहे थे