ANK – हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक शव पड़ा मिलने से गांव में हड़कंप मच गया, युवक के शव के पास से पुलिस को एक अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुए हैं युवक के सीने पर गोली लगी है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की छानबीन की जा रही है, युवक के परिजनों ने पुलिस ने पूछताछ में बताया कि बीती रात युवक परेशान था, घटना के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है,
घटना हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के इटालिया बाजा गांव की है, गांव के युवक जयपाल का शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी, घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि शव गांव के ही युवक का है युवक के परिजनों ने पूछताछ में बताया कि युवक काफी समय से परेशान था और बीती रात परेशानी में इधर-उधर घूम रहा था, युवक के शव के पास अवैध असलहा और कारतूस मिलने से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, घटना के खुलासे को लेकर डॉग स्कॉट फॉरेंसिक टीम सहित पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं फिलहाल घटना के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है,
BYTE – नरेंद्र कुमार , पुलिस अधीक्षक हमीरपुर
आकाश सोनी हमीरपुर व्यूरो चीफ
इंडियन टीवी न्यूज