गोल्डन दादा ने चलती तेज रफ्तार बुलेरो कार के बोनट पर बैठकर नगर में मचाया उत्पाद ।
नशे में धुत अपने आप को गोल्डन दादा बताने बाले अपने दोस्तों के साथ युवकों ने राह चलते लोगो को गालीगलौज करते हुए दिखाई दादागिरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात नौगांव। नगर में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली तस्वीर सामने आयी यहां कुछ युवक एक बिना नंबर की बुलेरो कार में सवार होकर आये। जिसमें दो युवक तो कार के बोनट पर बैठकर नगर के बस स्टैण्ड की सडक़ों से लेकर गलियों में घूमते रहे। सिगरेट के धुंये के छल्ले उड़ाते रहे जब नगर के वीरेन्द्र कॉलौनी की एक तंगी गली में पहुंचे। तो एक छात्र की गाड़ी को टक्कर मारी । कहासुनी के बाद बुलेरो से आये अज्ञात युवकों ने कट्टे की नोंक पर छात्र को बंधक बना लिया। उसका मोबाइल छीन लिया और युवक को छतरपुर की ओर ले गये लेकिन होटल हिल्स व्यू के समीप युवक को बंधक से मुक्त कर दिया मोबाइल रोड पर फेंक दिया और खुद का परिचय गोल्डन दादा के नाम से दिया और छतरपुर की ओर चले गये। जैसे ही छात्र बंधक मुक्त हुआ तो उसने परिजनों को खबर दी। मामला थाने पहुंचा और जहां से जहां से बुलेरो कार से यह युवक गुजरे उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और युवक की तलाश कर रही है।
बीते रोज शाम करीब ७ बजे वीरेन्द्र कॉलौनी क्षेत्र से एक १२ वीं के छात्र को कट्टे की नोंक पर बंधक बनाने का मामला सामने आया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दरअसल नगर में कुछ युवक सफेद कलर की बिना नंबर की बुलेरो कार से आये जो पहले बस स्टैण्ड पर चौकी के पास ही उत्पाद मचाते रहे। फिर बस स्टैण्ड पर बुलेरो कार के बोनट पर बैठकर स्टंट दिखाया और बोनट पर बैठकर ही वह स्टैण्ड से टीबी अस्पताल चौराहे होते हुये। वीरेन्द्र कॉलौनी पहुंचे यहां पर जैसे ही एक तंग गली में कार लेकर घुसे तो सामने से आ रही एक दो युवकों की मोटर साईकिल का्रॅसिंग में आ गयी तंग रास्ता था गाड़ी में बैठे युवकों ने दादागिरी दिखाई और मोटर साईकिल मे ंटक्कर मार दी। झगड़ा हुआ और मोटर साईकिल सवारों के साथ मारपीट की गयी जब उनका मन नहीं भरा तो छात्र को कट्टे की नोंक पर बंधक बनाया और उसे छतरपुर की ओर ले गये। जब युवक ने अपने परिवार का परिचय दिया तब छात्र को धमकाया गया कि बोल देना गोल्डन दादा है टक्कर मत लेना। और छात्र को वहां उताकर भाग गये। छात्र ने इसकीसूचना अपने परिजनें का ेदी घबराये परिजन अपने बेटे केा लेकर थाने पहुंचे जहां छात्र के पिता राजेश यादव ने पूरी घटना पुलिस को बतायी पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में पूरा वाक्या सामने आया कि यह युवक किस तरह से नगर में उत्पाद मचाते रहे हालांकि पुलिस जांच के बाद कार्यवाहीक की बात कर रही है लेकिन नगर में सरेआम यह युवक बुलेरो कार की बोनट पर बैठकर धुयें के छलले उड़ाते रहे पुलिस का ध्यान नहीं इस नहीं गया जबकी बस स्टैण्ड की चौकी के साथ वह कोठी चौराहे की चौकी से गुजरे।
इनका कहना –
इस मामले की पूरी जांच की जा रही है जिन युवकों के द्वारा यह किया गया है वह जल्द ही पुलिस पकड़ में होंगे।
कमल कुमार जैन एसडीओपी नौगांव
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ छतरपुर