गोपाल शिवांगना शिव मंदिर सेवा संस्थान होली मिलन समारोह का आयोजन

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग

हजारीबाग: सदर प्रखंड स्थित शिवांगना शिव मंदिर रामनवमी मेला परिसर में गोपाल शिवांगना शिव मंदिर सेवा संस्थान और समस्त ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे , एक दूसरे को अबीर रंग गुलाल लगा कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दिए और स्थानीय कलाकारों के द्वारा होली का भजन कीर्तन के साथ-साथ होली के गीत में सभी लोग झूम उठे और पूवा पकवान का वितरण किया गया जिसमे इस कार्यक्रम में 13 गांव के श्रद्धालु गण शामिल हुए , यहां तेरा गांव का रामनवमी मेला दुर्गा पूजा मेला एवं अन्य धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पूजा पाठ वर्षों भर होते रहता है, ट्रस्ट के अध्यक्ष रामस्वरूप मिस्त्री ने कहा की होली त्योहार भाईचारे का है और इस त्यौहार में बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है ,समाजसेवी सुधीर सिंह ने कहा की हम सबको सम्मान करना है और खुशी के साथ मिलजुल कर रहना है ,मौके पर सिंघानी मुखिया नारायण महतो, कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार, ट्रस्ट के सचिब जानकी महतो , कोषाध्यक्ष सुबल कुशवाहा उपकोषअध्यक्ष रविंद्र कुमार वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता अरविंद राणा, मुखिया इम्तियाज आलम, समाजसेवी सुधीर सिंह, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद , संयुक्त सचिव सुभाष यादव, उपसचिव सह पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष अरुण यादव, उपाध्यक्ष विजय पासवान एवं संजय राणा समाजसेवी पप्पू कुमार साव, उपाध्यक्ष पुरण , भारतीय एकता सेवा संघ के अध्यक्ष सिटी गोप, समाजसेवी देवदीप कुमार ,समाजसेवी भरत कुमार, सुखलाल महतो, जीवलाल महतो , समाजसेवी भुनेश्वर महतो ,समाजसेवी मनोज ठाकुर, समाजसेवी गोविंद गोप, वासुदेव गोप, लालजी गोप, संगीतकार मोहन साब ,जगदीश राम नंदकिशोर रविदास, त्रिवेणी प्रसाद, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष किशोरी महतो, सचिव विनोद पासवान, तिलक गोप,श्रीकांत कुमार, दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार दसरथ प्रसाद, रंजन कार्तिक संतोष कुमार,पूर्व उप मुखिया उमेश कुमार अजय कुमार, भोला कुमार संजय कुमार ,पिंटू कुमार त्रिवेणी कुमार, पेमन साब महावीर कुमार, हेमंत साव, पप्पू कुमार ,शशि कुमार,दिलचंद महतो विनोद कुमार, अविनाश कुमार, डमरू साव एवं काफी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।

Leave a Comment

07:47