खबर सहारनपुर मंडल से
सरकारी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर करें सेवन:आबकारी अधिकारी
आबकारी निरीक्षक सदर अनिल कुमार व आबकारी निरीक्षक महेश नंदन लाल व आबकारी निरीक्षक बिन्द्रेश कुमार व आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी बड़ी कर्मठता के साथ अपने अपने क्षेत्र में पूरी लगन मेहनत के साथ चलाए हुए अभियान
मुजफ्फरनगर। आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के प्रभावी नेतृत्व में होली को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी निरीक्षक सदर अनिल कुमार व आबकारी निरीक्षक महेश नंदनलाल व आबकारी निरीक्षक बिन्द्रेश कुमार व आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी अपनी पैनी नजर रखते हुए बड़ी कर्मठता के साथ अपने अपने क्षेत्र में पूरी लगन मेहनत के साथ लगे हुए हैं जिससे कि कोई भी अवैध शराब का कारोबार ना कर पाएं व कोई अभी ओवर रेटिंग ना कर पाए।आबकारी विभाग की शक्ति और स्थानीय पुलिस की मुस्तैदी के चलते इस पर अब काफी हद तक अंकुश लगा है इसका काफी हद तक श्रेय आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर व उनकी टीम को जाता है इन की टीम के महंती एवं जुझारू आबकारी निरीक्षकों को भी जाता है जो दिन रात एक कर के अपने अधिकारी को सहयोग प्रदान करते हुए अवैध शराब पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं।आज भी आबकारी निरीक्षको की टीम ने अपने दल बल को साथ लेकर अपने अपने क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचे और अवैध शराब बनाने वाले व बिक्री करने वालो पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान भी चलाया साथ ही संदिग्ध लोगों के घरों की तलासी भी ली।साथ ही स्थानीय गाँव वालों से मिलकर आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार व आबकारी निरीक्षक महेश नंदनलाल व आबकारी निरीक्षक बिन्द्रेश कुमार व आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी ने कहा कि कोई भी गाँव मे अवैध शराब बनाने का काम करता हैं या कहि बाहर से लाकर अवैध शराब बेचता हैं तो तुरंत सूचना आबकारी या स्थानीय पुलिस को दे जिससे ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा सके तथा वही आबकारी निरीक्षकों ने कहा कि सरकारी दुकानों पर बिकने वाली वैध शराब खरीदकर पिये और किसी भी अवैध शराब के बारे में जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग या पुलिस को तत्काल सूचना देने की अपील भी की।आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया आबकारी विभाग का यह विशेष अभियान है,जोकि होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए चलाया जा रहा है और लोगों से भी अपील की जा रही है, की सरकारी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर सेवन करे।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी