नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन

सहारनपुर। लोक कल्याण समिति द्वारा संचालित प्रभु जी की रसोई में नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्व.उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उनके परिजनों द्वारा गरीब व असहाय लोगों को भोजन वितरित किया गया।

स्थानीय गांधी पार्क में प्रभु जी की रसोई में आज प्रमुख व्यापारी नेता शीतल टंडन, कर्नल संजय मिड्ढा, प्रोग्रेसिव स्कुल्स सोसायटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान के नेतृत्व में प्रधानाचार्य स्व.उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर गरीब व असहाय लोगों को भोजन वितरित किया गया।

उधर ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल व गोपाल नगर स्थित यूनिक किड्स स्कूल में भी प्रमुख शिक्षाविद व पूर्व प्रधानाचार्य स्व. उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर गायत्री मंत्र का जाप कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान स्कूल के संस्थापक सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि उमा शर्मा का पूरा जीवन शिक्षा को समर्पित रहा

संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए भी कभी उनके चेहरे पर कभी उदासी नहीं देखी। हमेशा हंसमुख चेहरा और दूसरों चेहरे पर मुस्कान लाने वाली उमा शर्मा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रही। ऐसी महान आत्मा को हमारा कोटि-कोटि नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि उमा शर्मा के आदर्शों का अनुसरण करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होंगीं।

इस दौरान नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सिम्पल मकानी, सपना कालड़ा, दीप्ति गोयल, श्वेता भल्ला, प्रीति शर्मा, ज्योति मन्धान, इन्दु मेहन्दीरत्ता, प्रज्ञा मकानी, उपासना भाटिया, प्रियंका रस्सेवट, कीर्ति सुखीजा, मीनू छाबड़ा, सोनिया शर्मा,चाहत तनेजा, सुहानी आहूजा, सोनम अरोड़ा, यूनिक किड्स स्कूल से आकांक्षा गेरा, चेतना भूटानी, दीपिका, वर्षा, रीतिका पाहुजा आदि मौजूद रही।

 

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी

Leave a Comment

07:36