करौली के मेडिकल कॉलेज में नाक कान- गला आदि रोगों की रोकथाम की दी जानकारी

राजस्थान के करौली के मंडरायल रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में विश्व श्रवण दिवस पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। और कार्यक्रम में नाक, कान और गला रोगों से बचाव और उपचार पर विस्तृत चर्चा हुई एवं कार्यक्रम में एमबीबीएस के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र, मेडिकल शिक्षक, नर्सिंग स्टाफ और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया।जिसमे डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ‘एंपावरिंग योर सेल्फ’ थीम रखी है।और उन्होंने जिले में उपलब्ध नाक-कान-गला रोग की चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी एवं विशेषज्ञों ने दैनिक जीवन में हेडफोन, इयरफोन और डीजे के बढ़ते उपयोग से होने वाले नुकसान से लोगों को सचेत किया।

और डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के लिए हानिकारक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी तथा कार्यक्रम में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आरसी मीना, सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना, डिप्टी सीएमओ सतीश मीणा, पीएमओ डॉ. रामकेश मीना, डॉ. जी एन अग्रवाल और डॉ. शैलेंद्र गुप्ता सहित अन्य डॉ. और विद्यार्थी मौजूद रहे।

*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार कैलादेवी करौली राजस्थान।*

Leave a Comment

11:58