आज हमारी लडकी आमीना साकीर टीटोइया ने मात्र ७ साल की उम्र में रोजा रखा
आमीना ने रखा रोज
जैसे-जैसे शाम हो रही थी वैस-वैस आमीना का मुंह छोटा होते जा रहा था आमीना के पापा साकीर टीटोइया और मम्मी आसमा टीटोइया ने उसे कुछ समय के लिए बाहर घुमाई उसके गले में माला डाली और उससे घर में रोजा इफ्तार के लिए ले गए आमीना ने अपना रोज इफ्तार किया और अपने दोनों हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ की हमारे देश में अमन और शांति बनाए रहे सारे देशवासी मिलजुल कर रहे।
आमीना के पहले रोजे पर दादा दादी, काका काकी और सभी दोस्त भाइयों ने मुबारकबाद दी।