Jaipur धुलण्डी पर मुस्तैदी से ड्यूटी, लेकिन इस बार पुलिस की होली फीकी।
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
जयपुर @ इंडियन टीवी न्यूज़ राजस्थान पुलिसकर्मियों की मांगों के कारण होली के रंग फीके, इस बार पुलिस की होली में नजर नहीं आ रहे रंग, पुलिस के निचले बेड़े ने होली का कर रखा बहिष्कार, वेतन विसंगति, DPC की मांग को लेकर बहिष्कार, जबकि हर साल धुलण्डी के अगले दिन पुलिसकर्मी खेलते जमकर होली, पुलिस लाइन में कांस्टेबल से लेकर बड़े अफसर एक साथ खेलते होली, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी उठाया था डीपीसी का मामला।