मनीष भट्ट ब्यूरो चीफ रतलाम
झारखंडेश्वर मंदिर में चुल का आयोजन
सैकड़ो श्रद्धालुओं ने धधकते अंगारों पर चलकर दिखाइए आस्था
ताल रतलाम: झारखंडेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को चुल का आयोजन हुआ सैकड़ो श्रद्धालुओं ने धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलकर अपनी आस्था दिखाई
कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल की विधिवत्त पूजा अर्चना की इसके बाद चल को प्रज्वलित किया गया जब अग्नि पूरी तरह से धधकते अंगारों में बदल गई तब श्रद्धालुओं की आस्था देखने को मिली युवा महिलाएं और बच्चों ने अंगारों पर चलकर अपनी मन्नतें पूरी की इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए सैकड़ो लोग मंदिर प्रागंण मैं इकट्ठा हुए यह प्राचीन परंपरा वर्षों से चली आ रही है भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर अंगारों पर चलते हैं भगवान झारखंडेश्वर के आशीर्वाद से आज तक इस आयोजन में कोई दुर्घटना नहीं हुई इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री मुकेश परमार मंदिर के पुजारी घनश्याम भट्ट अरुण दुबे मनीष गुप्ता केशव सोनी मुकेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित है