कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत प्राथमिकता देकर निराकरण करें, साथ ही लंबित प्रकरणों एवं अवमानना प्रकरणों की समीक्षा बैठक की
जिला दतिया
दतिया 17 मार्च 2025/ आज सोमवार को कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के जबाव में संबधित अधिकारी किसी भी दशा में गलत जानकारी न भरे एवं शिकायतों को दो या तीन दिन में अति महत्व देकर शीघ्र ही निराकरण करें।
बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को सख्त निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालय में उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र ही निराकरण करें। साथ ही निराकरण की जानकारी का इस कार्यालय केा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई विभाग उच्च न्यायालय के लंबित प्रकरणों में समय सीमा में ही निराकरण करें। उन्हें ज्यादा समय तक लंबित नहीं रखें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल, प्रभारी अपर कलेक्टर श्री नीरज शर्मा, एसडीएम श्री संतोष कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
क्रमांक 79/2025
——–0000——
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आज
दतिया 17 मार्च 2025/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भूमिजा सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित व्हीसी में विगत दिवस दिए निर्देशानुसार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आज 18 मार्च 2025 को समय दोपहर 1 बजे कलेक्टर सभाकक्ष संयुक्त कार्यालय भवन ग्वालियर रोड दतिया में आयोजित होगी।
क्रमांक 80/2025
——–0000——
जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आज
दतिया 17 मार्च 2025/ डायरेक्टर पीएनबी आरसेटी दतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तिमाही पीएनबी आरसेटी दतिया की जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आज 18 मार्च 2025 को अपरान्ह 4.30 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी
क्रमांक 81/2025
——–0000——
रोजगार/स्वरोजगार अप्रेन्टिसशिप मेला 24 मार्च को
दतिया 17 मार्च 2025/ शासकीय आईटीआई प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि दतिया जिले में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एक ही छत के नीचे जिला रोजगार कार्यालय, जिला उद्योग व्यापार केन्द्र दतिया तथा आईटीआई दतिया द्वारा 24 फरवरी 2025 को प्रातः 10.30 बजे से स्थानीय शासकीय आईटीआई वक्सी के हुनमान मंदिर रोड दतिया में रोजगार/स्वरोजगार अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार की कंपनियां भाग लेंगी।
क्रमांक 82/2025
——–0000——
हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में कुल 6795 छात्र-छात्राओं में से 6596 उपस्थित हुए, 172 छात्र रहे अनुपस्थित
दतिया 17 मार्च 2025/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री यूएन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश की हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा अंतर्गत रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन सहित अन्य विषयों की परीक्षा में कुल 6768 छात्र-छात्राओं में से 6596 उपस्थित रहे एवं 172 अनुपस्थित रहे। हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा अंतर्गत परीक्षा में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। सभी 35 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
क्रमांक 83/2025
——–0000——
एक पेड़ लगाना 100 पुत्रों के बराबर होता है – ज्योति गोस्वामी
दतिया 17 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री संदीप माकिन के निर्देशन पर जिला समन्वयक श्री मुनेंद्र सेजवार के आदेशानुसार नवांकुर संस्था उनाव सेक्टर 4 के मार्गदर्शन में, ग्राम विकास प्रसफुटन समिति भदेवरा द्वारा गांव के आखिरी छोर शंकर जी के मंदिर पर अमरूद का पौधा रोपित किया गया।
इस अवसर पर ज्योति गोस्वामी ने बताया कि एक पेड़ 100 पुत्रों के बराबर होता है। पेड़ से हमें प्राण दाहिनी वामु मिलती है, जिससे हमारे शरीर को स्वस्थ ऊर्जा मिलती है शुद्ध हवा होगी तभी हमारा मस्तिष्क काम करेगा। श्री राजीव पटेल ने बताया कि जब हम पेड़ लगाएंगे तभी वह वायु प्रदान करेगा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है और वृक्ष हम सभी लगा नहीं पाते हैं जिससे सूर्य का तापमान दिन प्रतिदिन बढता चला जा रहा है हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां अत्यधिक सूर्य की रोशनी हो रही है हमारी त्वचा झुलसी और बेजान नजर आती है।इस अवसर पर श्री अरविंद लिटोरिया ने बताया कि प्रसफुटन समितियां यदि 30 दिन में दो पेड लगाएंगी तो 1 साल में 24 पेड़ एक समिति लगाएगी, हमारा भी कर्तव्य है कि हम देश हित में और समाज हित में कुछ कार्य ऐसा करे जो प्रशंसनीय हो।
इस अवसर पर सर्वश्री पंकज कमरिया, अनुपम तिवारी, पुष्पेंद्र अहिरवार, रोशनी अहिरवार, निधि अहिरवार, उपेंद्र अहिरवार, आनंद कमरिया, अभिषेक अहिरवार, अंशुल कमरिया, शुभम ठाकुर, आरती देवी, गब्बर सिंह, रवि चौबे उनाव, उधम परिहार नरगढ़, सिंदू शुक्ला एमएसडब्लू आदि उपस्थित रहे।
क्रमांक 83/2025
——–0000——
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
दतिया 17 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी स्वेच्छानुदान मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 में आठ व्यक्तियों की मृत्यु होने के उपरांत 1-1 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
उनमें श्री दीनदयाल गुप्ता पिता श्री मनीराम गुप्ता निवासी बीकर को उनके पुत्र अनिकेत की मृत्यु होने पर, श्रीमती रीना जाटव पति श्री कुवंर सिंह जाटव निवासी 7 गोंविद नगर दतिया को पति की मृत्यु, श्रीमती रामश्री कुशवाहा पति श्री रामलाल कुशवाहा निवासी ग्राम भदौना दतिया को पति की मृत्यु, श्रीमती सुनीता कुशवाहा पति श्री छोटेलाल कुशवाहा निवासी ररूआराय दतिया केा पति की मृत्यु, श्री जगमोहन गुप्ता निवासी वार्ड न. 15 इंदरगढ़ दतिया को पुत्र श्री शिवम की मृत्यु, श्री मातादीन जाटव निवासी अन्डोरा दतिया को पुत्री ज्योति की मृत्यु, सुश्री दीक्षा पिता श्री मुन्नालाल निवासी कुईयापुरा दतिया के माता पिता की मृत्यु एवं श्रीमती पूजा कुशवाहा पति श्री विवेक कुशवाहाा निवासी वार्ड न. 9 सेवढा मार्ग इंदरगढ़ को पति की मृत्यु होने पर 1-1 रूपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
क्रमांक 84/2025
——–0000——
शिविर में परीक्षण हेुत आवश्यक दस्तावेज दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में जमा करें
दतिया 17 मार्च 2025/ उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला दतिया ने जानकारी देते हुए राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत वरिष्ठजनों एवं एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार की अधिकृत एजेंसी एल्मिको द्वारा निकायों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीपीएलधारी कार्डधारी वृद्वजनों एवं दिव्यांगजनों का चिन्हांकन शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, छड़ी, श्रवण यंत्र, चश्मा आदि हेतु परीक्षण किया जाएगा।
जिले में शिविरो का आयोजन 26 मार्च 2025 को हाईस्कूल नम्बर 1 सिविल लाईन दतिया, 27 मार्च 2025 को जनपद पंचायत प्रागंण सेवढ़ा, 28 मार्च 2025 ग्राम पंचायत उपरांय प्रांगण दतिया, 29 मार्च 2025 को हाईस्कूल प्रांगण इंदरगढ़, 30 मार्च 2025 को बीआरएस कॉलेज मंडी के सामने भाण्डेर में होंगे।
एडिप योजना के दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक दस्तावेज
दिव्यांग प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड 40 प्रतिशत या अधिक, बीपीएल राशन कार्ड/आय प्रमाण-पत्र (मासिक आय 22500/- या उससे कम मासिक आय), मूल निवासी, आधार कार्ड, समग्र आईडी, प्रमाण-पत्र।
भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत वरिष्ठजनों हेतु आवष्यक दस्तावेज
राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश की किसी अन्य पेंशन योजना के तहत श्रेणी से संबधित वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्वापेंशन प्राप्त करने का प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड/आय प्रमाण पत्र ( मासिक आय स्त्रोत 15 हजार या उ ससे कम), मनरेगा कार्ड, आधार कार्ड, समग्र आईडी शामिल है। शिविर में परीक्षण हेतु आवेदकों को शिविर से पूर्ण आवश्यक दस्तावेज कार्यालय जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, जिला पंचायत परिसर पुरानी कचेहरी दतिया में जमा करें।
क्रमांक 85/2025
——–0000——
समर्थन मूल्य पर चना व सरसों उपार्जन की पंजीयन होंगे 21 मार्च तक
दतिया 17 मार्च 2025/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया श्री राजीव वशिष्ठ ने बताया है कि समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिये चना, सरसों मसूर के उत्पादक किसानों का पंजीयन भी किया जा रहा है। किसान भाई अब 21 मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
शासन ने किसानों के हित को देखते हुए समर्थन मूल्य पर पंजीयन की तिथि 17 मार्च से बढ़ाकर 21 मार्च 2025 कर दी है पंजीयन से शेष रहे किसान अपना पंजीयन अविलंब कराएं और लाभ कमाएं, जिले में पंजीयन का काम जिले के 50 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां एवं एमपी किसान एप पर निःशुल्क कराया जा सकता है। समर्थन मूल्य पर चना व सरसों उर्पाजन की पंजीयन की 21 मार्च 2025 तक अंतिम तिथि है।
किसान भाई इसके अलावा एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र एवं सायबर कैफे पर सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट