चिलकाना सुल्तानपुर स्थित न्यू कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बृहस्पतिवार को स्कूल के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विद्युत निगम के उपखंड अधिकारी बृजकिशोर कश्यप,समाजसेवी बालकृष्ण शर्मा,पवन गुंबर तथा एडवोकेट आमिर खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। प्रबंधक श्याम कुमार सैनी ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लगन,मेहनत तथा लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के साथ हुआ।अपनी अपनी कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले हुमेरा,उत्कर्ष जेसिका, लक्ष्मी सैनी,इजना जैदी,अर्शी, तान्या,आस्था,विधी,ईश्वी,अदिति, अभिज्ञान,रियांश गुप्ता, मो. अहमद, अंशिका, अमन, आरव, मो.शाद,अर्यांश,अनिका,हबीबा,पाखी,मनीका आदि को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़