जिला डिंडोरी अंतर्गत म.प्र.बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन द्वारा म.प्र.पू. क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड डिंडोरी कार्यालय पहुंचकर अधीक्षण अभियंता को आवेदन सभी कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से दिया गया ततपश्चात पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे को आवेदन दिया गया, आवेदन के माध्यम से म.प्र.बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन द्वारा यह आरोप लगाया गाय की संगठन द्वारा अपनी समस्या को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया किंतु आज दिनाँक तक कर्मचारियों की किसी भी समस्या का निराकरण नही किया गया,और न ही इसकी जानकारी संगठन को दी गयी बल्कि इसके विपरीत ट्रिग डिक्टिव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आयोग्य आउटसोर्श कर्मचारियों की सूची बनाकर जारी कर दी गई जो पूणतः गलत है,विगत 10 से 15 वर्षो से निरंतर विद्युत विभाग में आउट सोर्श कर्मचारियों द्वारा कुशल रूप से कार्य किया जा रहा है तथा म.प्र.पू. क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी डिंडोरी के अधिकारियों द्वारा इनके अच्छे कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए अनुसंशा एवं अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए गए है,कोरोना काल मे फ्रंट लाईन वर्कर के रूप में कार्य किया जा रहा है तथा जिले में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है एवं राजस्व संग्रहण कार्य पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ किया जा रहा है, जिसके कारण हमारे बहुत से कर्मचारी कोरोना से संक्रमित भी हुए थे फिर भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कार्यो का निर्वहन कर रहे है इसके पश्चात भी विद्युत आउटसोर्श कर्मचारियों के साथ ठेकाधारी कंपनी ट्रिग डिक्टिव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अन्यायपूण व्यवहार कर रही है तथा कंपनी अपने निजी स्वार्थों के चलते आउट सोर्श कर्मचारियों को बेरोजगार कर रही है, जंहा मध्यप्रदेश शासन द्वारा रोजगार बढ़ाने की बात की जाती है वंही डिंडोरी जिले में जो कि आदिवासी बाहुल्य जिला है,जंहा पर रोजगार में लगे विद्युत आउट सोर्श कर्मचारियों को बेरोजगार किया जा रहा है,ट्रिग डिक्टिव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा निरंतर कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है,जिस कारण आउट सोर्श कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है तथा कर्मचारि उग्र आंदोलन करने एवं श्रम न्यायालय जाने हेतु वाद्य है, आउट सोर्श कर्मचारियों संघ ने यह चेतावनी दी कि तीन दिवस के अंदर अगर उनकी मांगे नही मानी गयी तो जिले के समस्त विद्युत आउट सोर्श कर्मचारियों अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगें ।
प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश