फतेहपुर के क्षेत्रीय विधायक विकास गुप्ता के नेतृत्व में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष और ग्राम प्रधान हेमलता पटेल की उपस्थिति में साडी वितरण कार्य हुआ सकुशल सम्पन्न
महिलाओं नें प्रशन्नता जाहिर करते हुए विधायक एवं ग्राम प्रधान को किया धन्यवाद ज्ञापित।समाज सेविका हेमलता पटेल की सजगता व सक्रियता से सुजानपुर में 2018 से आठ सक्रिय स्वयं सहायता समूह गठित हैं।
मंगलवार को ब्लाक बहुआ के सुजानपुर में अयाह शाह विधानसभा के विधायक विकास गुप्ता द्वारा समूह की महिलाओं को साडी वितरण करते हुए महिलाशक्ति का उत्साहवर्धन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कर्मठ संघर्षशील समाजसेविका हेमलता पटेल द्वारा गाँव में वर्ष 2018 में आठ स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया था जो निरंतर सक्रियता से कार्य कर रहे हैं । इन आठ समूहों में 80 महिला सदस्य सम्मिलित हैं जिन्हें जनप्रिय क्षेत्रीय विधायक विकास गुप्ता द्वारा साडी वितरित की गई | इस दौरान गाँव के सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे जिन्होंने अपनी अपनी समस्या विधायक के सामने रखीं जिनका समाधान करने का विधायक नें विश्वास दिलाया। विधायक नें इन चार वर्षों में क्षेत्र की जनता व सम्पूर्ण विधानसभा के विकास हेतु अपने द्वारा किये गए कार्यों व उपलब्धियों को उजागर किया जिस पर जनता नें उनका आभार ब्यक्त किया और अपनी अन्य अपेक्षायें भी उनके सामनें रखीं | विधायक नें गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष और गाँव की प्रधान द्वारा किये जा रहे महिला सशक्तिकरण कार्यों की सराहना की समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन करने हेतु प्रधान हेमलता पटेल नें विधायक को सादर धन्यवाद अर्पित किया। इस दौरान विधायक विकास गुप्ता, प्रधान हेमलता पटेल, चक इटौली प्रधान प्रकाश चंद्र, अरिमर्दन सिंह बहुआ मण्डल अध्यक्ष, अखिलेश तिवारी, बाबू सिंह, राजा सिंह, विनय तिवारी, विश्वनाथ शुक्ला,निर्भय सिंह,शिवा, विनोद, ग्राम सचिव मनमोहन सिंह, कमल सिंह यादव, रेखा रानी, सुधा, संयोगिता, विजमा, रिंकी, संजना, धर्मेंद्र कुमार, विमल सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल