डिंडोरी एसपी से महिला ने लगाई गुहार,बिना तलाक लिए पति ने कर ली दूसरी शादी,कोतवाली पुलिस को सूचना देने के बाद भी नही रोकी गई शादी
एंकर- डिंडोरी जिला के मेढवाटोला निवासी युवक ने पहली पत्नी को बगेर तलाक दिए दूसरी शादी रचा ली।जिसके चलते पहली पत्नी संगीता ने डिंडौरी पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराते हुए शादी करवाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई। पीड़ित महिला ने इसकी सूचना पूर्व में ही कोतवाली पुलिस को दी थी पुलिस के द्वारा शादी न करने की हिदायत भी दी थी, इसके बाद भी परिजनों ने शादी नही रोकी, जानकारी के अनुसार लड़के का चाचा बड़े नेता है जिसके रसूख के चलते महिला को न्याय नही मिल पा रहा है, हालांकि कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत में मामला तो पंजीबद्ध कर लिया था लेकिन विवाह नही रुकवाया।
मामला ये है कि मढवाटोला में तीन साल पहले संगीता बाई का विवाह हरवंश से हुआ था । लेकिन आरोप है कि दहेज प्रताड़ना को लेकर रोजाना वाद विवाद पति पत्नी में होता था जिससे पत्नी अपने मायके चली गई जिसके फायदा उठाते हुए ससुराल पक्ष ने अपने लड़के की दूसरी शादी रचा डाली
वही पीड़ित द्वारा डिंडौरी पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के बाद एसपी संजय सिंह ने न्याय संगत कार्यवाही करने की बात कही है।
प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ
जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश