डीजल के बढ़े हुए दामों के खिलाफ ट्रक संचालकों ने की हड़ताल
रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
ट्रकों पर लगाए काले झंडे जताया विरोध दाम कम करने की मांग
LOCETION VIDISHA
ANCORE : आज ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे देश के साथ विदिशा के ट्रक संचालकों ने भी हड़ताल कर दी,हड़ताल की मुख्य वजह इंधन के और मुख्य रूप से डीजल के बढ़े हुए दाम बताए जा रहे हैं, ट्रक चालकों और संचालकों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर कुमार सानू देवडिया को ज्ञापन सौंपा,जिसमें उन्होंने मांग की है कि डीजल के दाम कम किए जाए और डीजल और पेट्रोल को जीएसटी में शामिल किया जाए,एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि लोक डाउन के दौरान भी ट्रक बदस्तूर चल रहे थे, लेकिन उस समय डीजल के दाम कम थे अब डीजल के दाम बहुत ज्यादा हो गए हैं ऐसे में ट्रक का खर्चा चालक और क्लीनर की वेतन भी देना मुश्किल हो रही है,अपनी जेब से डीजल का खर्च वहन कर रहे हैं संचालकों ने और एसोसिएशन के सदस्यों ने डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने की भी मांग की है,वहीं दूसरी ओर सभी ट्रक संचालकों ने हड़ताल करते हुए अपने वाहनों पर काले झंडे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया
इन्डियन टीबी न्यूज ब्यूरो चीफ रूपसिंह यादव जिला विदिशा