पुलिस ने दबिश देकर 28 आरोपी जुए की फड़ से साढ़े तीन लाख रुपए नकदी, 25 मोबाईल फोन सहित चार पहिया वाहन किए बरामद।
72 लीटर अवैध देसी शराब भी पकड़ाई।

राजगढ़। जिले के ब्यावरा शहर में पिछले दिनों ब्यावरा टीआई ने एक साथ 25 आरोपियों को जुए के फड़ से पकड़कर बड़ी कार्रवाई की थी। उसके बाद बीती रात करणवास थाना क्षेत्र के दूधी गांव में एक बार फिर पुलिस ने दबिश देकर एक मकान में जुआ खेलते हुए 28 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से 25 मोबाइल सहित तीन लाख पेंतालिस हजार छहसो रुपए सहित ताश की गड्डियां, दो चार पहिया वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए वाहन से 72 लीटर शराब भी बरामद की गई है।
तीन थानों के पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में एसडीओपी किरण अहिरवार द्वारा की गई इस कार्रवाई में सुठालिया थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी, ब्यावरा सिटी पुलिस के उप निरीक्षक रजनीश सिरोठिया , करणवास थाना प्रभारी अजयसिंह यादव और यातायात प्रभारी योगेंद्र मरावी सहित पुलिस बल ने दूधी के एक घर पर दबिश देकर 28 जुआरियों को दबोच लिया। जिसमे जुए की फड़ से व आरोपियों के कब्जे से कुल 3,45,600 रुपए नकदी, 25 मोबाईल फोन कीमती 2,50,000 रुपये, 2 फोर व्हीलर कीमती 12,00,000 व ताश के पत्तों की गड्डियाँ जप्त की गई हैं ।
दिनांक 29-30 जून की दरमियानी रात को मुखबिर से सूचना मिली की संजेश कंजर के घर के पीछे ग्राम दूधी मे रुपयों पैसों से दाव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खिलाया जा रहा है। सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त किये व एसडीओपी ब्यावरा से सर्च वारंट प्राप्त कर पुलिस की दो टीमों द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई । पुलिस टीमें अलग- अलग वाहनों से रवाना होकर संजेश कंजर के घर के पीछे पहुंचे और एक साथ दबिश दी गई, मौके पर घेराबंदी कर 28 आरोपियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। जब्ती के साथ ही सभी के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, दबिश के दौरान दो मुख्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे पूछताछ में उनकी पहचान रवि खटीक निवासी थाना करनवास एवं विनोद साहू निवासी ब्यावरा के रूप में हुई है दोनो ही आरोपी मिलकर ग्राम दूधी में ये जुआ खिलाने का कारोबार करते थे मुखबिर की सूचना पर दोनों ही फरार आरोपियों को ग्राम परसुलिया के पास पुल पर दबोच लिया गया। आरोपियों के कब्जे से चार पहिया वाहन अर्टिगा कीमती 10 लाख एवं तलाशी लेने पर गाड़ी की डिग्गी में अवैध रूप से रखी 8 पेटी देशी मदिरा कुल 72 लीटर देसी शराब जिसकी कीमत करीब 43 हजार रुपए आंकी गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्य आरोपी पिछले दिनों ब्यावरा में कई बार जुए की कार्रवाई में पकड़ा जा चुका है उसके बाद गांव में ठिकाना ढूंढा था। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते यहां भी कार्रवाई की गई है।
राजगढ़ संवाददाता रामबाबु चौहान
विजुअल:-
बाइड:- पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा राजगढ़।