बोलेरो पिकअप में राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते तीन शराब तस्कर किए गिरफ्तार
आरोपियों से 1.20 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त
गुना पुलिस अधीक्षक गुना अंकित सोनी द्वारा जिले में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, तस्करों आदि पर सतत निगाहें रखते हुए उन पर सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं । निर्देशानुसार जिले में गुना पुलिस द्वारा विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि के विरूद्ध एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी तारत्मय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के सिरसी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा बीती शाम राजस्थान तरफ से अवैध शराब तस्करी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक पिकअप वाहन में राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 25 पेटियों सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 01 मई 2025 की शाम जिले के सिरसी थाना पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो पिकअप क्रमांक MP04 GB 5636 में तीन व्यक्ति राजस्थान के नुकर्रा तरफ से अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां लेकर ग्राम मुसरेडी, बडेरा, सालोदा के रास्ते आने वाले हैं । इस सूचना के मिलते ही सिरसी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी हमराह बल के तत्काल थाना अंतर्गत आंकलोन तिराहा पहुंचे और वाहन चेकिंग लगाकर उक्त पिकअप वाहन के आने का इंतजार किया, जहां पर कुछ ही समय बाद उक्त पिकअप आते दिखाई दी, जिसके चालक ने पुलिस चेकिंग देखते ही एकदम से गाडी के ब्रेक लगाकर मोडने का प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा तत्परता दिखाकर उक्त पिकअप को घेराबंदी कर रोक लिया, जिसमें सवार तीनों व्यक्तियों ने पूछताछ पर अपने नाम 1-प्रताप पुत्र कुंवर सिंह भिलाला उम्र 24 साल निवासी ग्राम आटाखेडी थाना बमोरी, 2-सचिन पुत्र भंवर सिंह भिलाला उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुसुमखो थाना सिरसी एवं 3-आजेश पुत्र रुपचंद बारेला उम्र 22 साल निवासी ग्राम कुसुमखो थाना सिरसी जिला गुना के होना बताए । पुलिस द्वारा पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर जिसमें राजस्थानी अंग्रेजी शराब रॉयल क्लासिक व्हिस्की की 17 पेटी एवं व्हाइड ब्लेक बोदका की 08 पेटियों में कुल 1200 क्वाटर (216 लीटर) मिले । आरोपियों से बरामद अवैध शराब कीमती करीबन 1.20 लाख रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त पिकअप कीमती करीबन 08 लाख रूपये कुल कीमती 9.20 लाख रूपये को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर तीनों आरोपी गिरफ्तार किए गए एवं जिनके विरुद्ध सिरसी थाने में अपराध क्रमांक 31/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों के शराब तस्करी के अन्य नेटवर्क के संबंध में पुलिस द्वारा अभी जांच की जा रही है।
अवैध शराब के विरूद्ध सिरसी थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी, सउनि पीतम सिंह पाल, प्रधान आरक्षक विजय सिंह परिहार, आरक्षक रविन्द्र पाल, आरक्षक राजू पाल, राहुल रघुवंशी, आरक्षक नरेश परिहार, आरक्षक दीपक दांगी एवं आरक्षक अटल बिहारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट