जिले के चांचौड़ा क्षेत्र से विक्षिप्त 16 बंधुआ मजदूर विमुक्त कराये
बंधुआ बनाकर परिश्रम कराने वाले 12 आरोपियों पर चांचौड़ा थाने में कठोर धाराओं में किया प्रकरण दर्ज
जिले में गरीब असहाय लोगों को बंधुआ बनाकर उनसे घरों, खेतों, ढाबों, ईट-भट्टों आदि पर कठोर परिश्रम कराये जाने की सूचनाएं मिलने पर ऐसे बंधुआ मजदूरों को विमुक्त कराकर उन्हें सुरक्षित आश्रय दिये जाने हेतु गुना कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में पुलिस एवं प्रशासन की टीमों द्वारा गांव-गांव घूमकर बंधुआ मजदूरों की गोपनीय रुप से जानकारी जुटाकर उन्हें विमुक्त कराने की कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी तारतम्य में जिले के चांचौड़ा क्षेत्र में कुछ मानसिक विक्षिप्तों, बुजुर्गों आदि को वर्षों से बंधुआ बनाकर उनसे काम कराये जाने की सूचनाएं मिलने पर मजबूर मजदूरों के विमुक्तिकरण हेतु पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों/ कर्मचारियों की अलग-अलग पांच टीमें गठित की गईं । एसडीएम चांचौडा श्री रवि मालवीय एवं प्रभारी एसडीओपी चांचौडा महेन्द्र गौतम के नेतृत्व में सभी टीमों के द्वारा गत् दिनांक 02 मई 2025 के सुबह से शाम तक चांचौड़ा क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुरा, खोड़ा, चक पटोदी सहित कई गांवों में पहुंचकर दविशें दीं गईं । इस दौरान कई मजदूर खेतों, र्इंट-भट्टों, ढाबों, घरों आदि में अमानवीय एवं लाचार हालत में काम करते हुए मिले और जो फटे-पुराने कपड़े पहने हुए होकर काफी डरे सहमे से थे एवं जिनकी हालत बहुत ही दयनीय थी । जिनसे चर्चा करने पर पता चला कि ये लोग किन्ही कारणवश अपने परिवारों से बिछड़ कर यहां तक पहुंच गये और मजबूरीवश बंधुआ बनकर रहने लगे, जिनसे दिनभर काम कराया जाता था और बदले में केवल खाना दिया जाता था और तो और जिन्हें कहीं बाहर जाने और किसी बाहरी से बात करने तक की मनाही थी । पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर जिले के चांचौड़ा क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुरा, खोड़ा, चक पटोदी से विक्षिप्त 16 बंधुआ मजदूर 1-वीरेन्द्र उर्फ कल्लू उम्र 32 साल निवासी ऊंचाहार रायबरेली उत्तरप्रदेश, 2-राम यादव उम्र 50 साल निवासी शिरडी महाराष्ट्र, 3-विमल कुमार उम्र 65 साल निवासी चखेण्डी थाना फतेहपुर उत्तरप्रदेश, 4-रामा उर्फ गूंगा उम्र 60 साल, 5-अखिलेश उम्र 20 साल, 6-रतन उम्र 62 साल जिला पाली राजस्थान, 7-प्रमोद उम्र 30 साल, 8-धनजी उम्र 40 साल, 9-सियाराम उर्फ सीताराम उम्र 40 साल, 10-नवीन मुकी आदिवासी उम्र 55 साल, 11-बल्देव डहरिया 40 साल निवासी उड़ीसा, 12-कलप उम्र 45 साल, 13-दीनदयाल महाराज उम्र 50 साल निवासी अहमदाबाद गुजरात, 14-दीपेश उम्र 32 साल निवासी सुरसा थाना माण्डर जिला रांची झारखंड, 15-अंगद उम्र 50 साल एवं 16-धन सिंह उम्र 30 साल को विमुक्त कराया गया है, जिन्हें प्रशासन की ओर से भोजन, कपड़े उपलब्ध कराये गये और श्रम विभाग की टीम द्वारा जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया । विमुक्त कराये गये सभी बंधुआ मजदूरों को वर्तमान में सुरक्षित आश्रय हेतु शिवपुरी में आश्रय स्थल “अपना घर” भिजवाया गया है एवं जिनके परिजनों की जानकारी जुटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है और जिनके परिजनों का पता लगाकर उन्हें उनके परिवारजनों से मिलाया जावेगा ।
उपरोक्त सभी असहाय और लाचार लोगों को इस प्रकार से बंधुआ बनाकर उनसे लगातार काम कराकर यातनाएं देने वाले 1-युवराज पुत्र प्रीतम राजपूत निवासी चक पटोंदी, 2-मांगीलाल पुत्र कैलाशनारायण राजपूत निवासी ग्राम जयसिंहपुरा, 3-भगवत पुत्र प्रयाग सिंह राजपूत निवासी जयसिंहपुरा, 4-राजवेन्द्र पुत्र अजयपाल सिंह बैस निवासी खोडा, 5-रामबाबू पुत्र गिरबर सिंह राजपूत निवासी जयसिंहपुरा 6-जीवन पुत्र गंगाराम राजपूत निवासी ग्राम जयसिंहपुरा, 7-हृदेश पुत्र केवल सिंह राजपूत निवासी जयसिंहपुरा, 8-दिलीप पुत्र नबाव सिंह राजपूत निवासी जयसिंहपुरा, 9-गजेन्द्र पुत्र हीरा सिंह राजपूत निवासी जयसिंहपुरा, 10-भूरा पुत्र गंगाराम राजपूत निवासी ग्राम जयसिंहपुरा, 11-जितेन्द्र राजपूत निवासी जयसिंहपुरा एवं 12-अशोक पुत्र नबाब सिंह राजपूत निवासी जयसिंहपुरा को चिन्हित कर जिनके विरूद्ध चांचौड़ा थाने में अप.क्र. 164/25 धारा 127(4), 127(6), 143(2), 146, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है । गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देषों पर चांचौड़ा थाना पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की गई और इसमें पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एवं शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है, जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा । जिले में पुलिस और प्रशासन की बंधुआ मजदूर विमुक्तिकरण की इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी