हमारा गुना स्वच्छ गुना’’ की दिलाई शपथ
गुना 03 मई 2025
पीजी कॉलेज स्थित स्वतंत्रता पार्क में आज एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने भाग लेते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने आमजन को ‘हमारा गुना, स्वच्छ गुना’ की शपथ दिलाई और स्वच्छ एवं सुंदर गुना के निर्माण हेतु सहयोग की अपील की।
आज इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मंजुषा खत्री, एसडीएम श्रीमती शिवानी पांडे, तहसीलदार, परियोजना अधिकारी तेज सिंह यादव समेत राजस्व विभाग एवं नगर पालिका का समस्त अमला उपस्थित रहा।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों ने कलेक्टर कन्याल का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा, “हमारे अधिकार हैं, लेकिन कुछ कर्तव्य भी होने चाहिए। जैसे कि घर से निकलते समय लाइट बंद करना और जल संरक्षण का ध्यान रखना।”
उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जल्द ही वार्ड स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा, “गुना गुलाबों का शहर है, धनिया की राजधानी है और इंडस्ट्रीयल ग्रोथ भी तेजी से हो रही है। हमारा प्रयास है कि गुना को एक नई दिशा दें, जो शासन की मंशा के अनुरूप हो।”
अंत में, उपस्थित जनसमूह ने गुना को स्वच्छ और सुंदर बनाने की प्रतिज्ञा ली और इस जन-आंदोलन में भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट