लोकेशन अंबाला
रिपोर्टर राजकुमार
शहजादपुर बस स्टैंड के बाहर दो पक्षों मैं हुआ झगड़ा
शहजादपुर बस स्टैंड के बाहर दो पक्षों में हुआ झगड़ा जिसमें चाकू और डंडे चले दो युवक बुरी तरह घायल हुए गलियों का नाम एक का नाम जतिन और दूसरे का नवनीत बताया गया है यह दोनों शहजादपुर के रहने वाले हैं घायलयुवकों कोको प्राथमिक उपचार के लिए शहजादपुर सीएससी अस्पताल में लेकर आए और वहां पर भी अस्पताल के अंदर युवकों ने फिर हमला किया
घायल व्यक्तियों का ज्यादा चोट होने के कारण उन्हें नागरिक अस्पताल अंबाला शहर रेफर कर दिया गया है शहजादपुर पुलिस मामले की तफिश में जुट गई है मौके पर एक युवक ने बताया है कि शहजादपुर बस स्टैंड के बाहर झगड़ा हुआ था घायल व्यक्तियों को शहजादपुर हॉस्पिटल में लेकर आया हूं और यह घायल व्यक्ति शहजादपुर के रहने वाले हैं हमला करने वाले 8-10 व्यक्ति है