लोकेशन अंबाला
रिपोर्टर राजकुमार
राजकीय महिला महाविद्यालय, शहजादपुर में तीसरे दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन अत
मुख्य अतिथि प्रो0 एस के तोमर वाइस चानसलर
वरिष्ठ अतिथि
प्रदीप कुमार
शहजादपुर, 16 मई 2025: राजकीय महिला महाविद्यालय, शहजादपुर में तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की कुल 104 छात्राओं को उनकी डिग्रियाँ प्रदान की गईं। बी कॉम वोकेशनल की तनुजा को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिये कॉलेज कलर चुना गया तथा 1100 रूपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद के उपकुलपति प्रो. एस.के. तोमर और विशिष्ट अतिथि के रूप में एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली के रजिस्ट्रार डॉ. दिलीप कुमार ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि प्रो. एस.के. तोमर ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उन्हें अपनी अंतर्निहित प्रतिभा को निखारने तथा समाज के लिए उपयोगी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ दिलीप कुमार ने इस पल को छात्राओं के जीवन का एक महत्त्वपूर्ण पल बताते हुए इसे भावी जीवन की सफलता की आधारशीला बताया |
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. उमेश भारती ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अन्य आमंत्रित अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके अथक प्रयासों की सराहना की। इस समारोह में राजकीय महिला महाविद्यालय, अम्बाला शहर की प्राचार्या डॉ खुशीला, राजकीय महाविद्यालय, अम्बाला कैंट के प्राचार्य डॉ देशराज बाजवा और राजीव गांधी महाविद्यालय, साहा की प्राचार्य डॉ रेनु ऋषि भी उपस्थित रहे, जिनकी गरिमामय उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बनाया।