
आईटीएम ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बीएसएफ अकादमी टेकनपुर का दौरा
आईटीएम ग्लोबल स्कूल, ग्वालियर के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने 15 मई 2025 को बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर का शैक्षणिक व प्रेरणादायक दौरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य ‘ऑप्स सिंदूर’ अभियान में बीएसएफ द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए वीर सीमा प्रहरियों का आभार व्यक्त करना था।
इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने डॉ. शमशेर सिंह, आईपीएस, एडीजी/निदेशक, बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर से भेंट की। बच्चों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए स्वयं द्वारा बनाए गए ‘थैंक यू कार्ड’ अधिकारियों को भेंट किए, जो उनके देशप्रेम और सम्मान का प्रतीक थे।
देश की रक्षा के लिए तत्पर सीमा प्रहरियों को तैयार करने में प्रशिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। अकादमी में मिलने वाले कठोर और अनुशासित प्रशिक्षण के कारण ही हमारे वीर प्रहरी अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर पाते हैं। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने सीमा सुरक्षा बल की राष्ट्रसेवा, समर्पण और अनुशासन के लिए सीमा प्रहरियों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डॉ. शमशेर सिंह द्वारा स्कूल प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए न केवल एक प्रेरणास्पद अनुभव रहा, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी प्रगाढ़ करने वाला रहा।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव