यात्री वाहनों की फिटनेस व परमिट की जाँच के लिए विशेष मुहिम जारी
पिछले सप्ताह से अब तक 80 हजार रूपये का वसूला जुर्माना
गुना 22 मई 2025
जिले में बगैर परमिट व फिटनेस के चल रहे स्कूली व यात्री वाहनों के खिलाफ कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देश पर विशेष मुहिम जारी है। मुहिम के तहत आज परिवहन विभाग की टीम द्वारा 15 वाहनों की चैकिंग की गई। जिसमें बिना फिटनेस, बिना परमिट चलते पाए जाने पर 05 यात्री बसों के खिलाफ चालानी की कार्रवाई कर शमन शुल्क 07 हजार एवं टैक्स 06 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया हैं साथ ही 01 वाहन बिना परमिट तथा 01 वाहन बिना फिटनेस के चलते पाये जाने पर जब्त कर परिवहन कार्यालय में खड़े कराये गये ।
जिले में पिछले एक हफ्ते से जारी इस मुहिम के तहत अब तक 80 हजार से अधिक जुर्माना वसूला जा चुका है। साथ ही बगैर फिटनेस व परमिट के मिले 02 वाहन जब्त कर परिवहन कार्यालय में खड़े कराए गए हैं। इन वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत भी कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
आज गुरूवार को टीम ने गुना शहर के के दौ खंभा पर चैकिंग प्वॉइंट लगाकर वाहनों की जाँच की। कार्रवाई के दौरान परिवहन अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र वैश्य, चैकपॉइन्ट प्रभारी संतोष सिंह तोमर, विवेक दुबे, सुशील भार्गव, आरक्षक ध्रुव कुमार मीना, ब्रजेन्द्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
आरटीओ श्री वैश्य ने बताया कि बगैर परमिट व फिटनेस के चल रहे वाहनों के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट