मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती वंदना त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आज विशेष न्यायाधीश श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ‘‘साथी अभियान‘‘ के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला साथी समिति के सदस्यगण के लिये 01 दिवसीय ओरियेंटेशन कार्यक्रम जिला न्यायालय गुना के कांफ्रेस हॉल में आयोजित किया गया।
उक्त अभियान के संबंध में श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश द्वारा गठित समिति के सदस्यगण को उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मिलकर कार्य करने हेतु मार्गदर्शित किया गया।
उक्त ओरियेंटेशन कार्यक्रम में ‘‘साथी अभियान‘‘ के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित जिला साथी समिति के सदस्यगणों को जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सर्वेश चतुर्वेदी द्वारा साथी अभियान की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया गया कि SAATHI Campaign “Survey for Aadhaar and Access to Tracking & Holistic Inclusions” का उद्देश्य ऐसे सभी निराश्रित बच्चें जिनके पास आधार कार्ड नही है, उनको चिन्हित कर आधार कार्ड उपलब्ध करवाकर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना है। जिससे बच्चे न केवल सशक्त होगें अपितु स्वंय को समाज से जोड पाएंगे। इस पावन उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सालसा जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसके लिए उपस्थित सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारीगणों, महिला बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति, पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स के सहयोग से जिले के समस्त निराश्रित बच्चों को आधार कार्ड उपलब्ध करवाये जाने है।
उक्त कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री ओपी रघुवंशी, श्री राधाकिशन मालवीय, सुश्री मधुलिका मुले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री यश दुबे जेएमएफसी सहित जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारीगण बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट