Home ताजा खबर नीमकाथाना में हादसा: चालक व ईएमटी ने कूदकर बचाई जान चलती 108 एंबुलेंस...

नीमकाथाना में हादसा: चालक व ईएमटी ने कूदकर बचाई जान चलती 108 एंबुलेंस में लगी आग

0
20

नीमकाथाना शहर में स्थित आरओबी पर शुक्रवार रात चलती 108 एंबुलेंस में आग लग गई। एंबुलेंस के सामने से धुआं उठता देख चालक रामसिंह यादव व ईएमटी रमेश सैनी ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके कुछ ही मिनट बाद एंबुलेंस में पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई। घटना की सूचना पर एसडीएम बृजेश कुमार ने मौके पर दमकल भिजवाई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह से जल चुकी थी। चालक रामसिंह ने बताया कि एंबुलेंस सुबह खराब होने से ऑफ रोड थी। शाम को रींगस से आए मैकेनिक ने गाड़ी को ठीक किया। इसके चालक ईएमटी के साथ एंबुलेंस का ट्रायल लेने के लिए आरओबी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से एंबुलेंस में आग लग गई। गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। वहीं आरओबी के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

इंडियन टी वी न्यूज रिर्पोटर कपिल देव शर्मा सीकर राजस्थान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× Join Indian Tv News