Follow Us

अन्नकूट जरारूधाम का सार्वजनिक कार्यक्रम:केन्द्रीय राज्यमंत्री पटेल 

बधाई नृत्य के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने उठाया लुफ्त

अन्नकूट का यह कार्यक्रम जरारूधाम का सार्वजनिक कार्यक्रम हैं, सभी लोग मिलकर इसे अपने ढ़ंग से करते हैं, अन्नकूट का उत्सव पुरातन पंरपरा हैं, इसमें निमंत्रण किसी को नहीं जाता, साआनंद आकर लोग इसमें हिस्सेदार बनते हैं, परिश्रम करते हैं, खाना बनाते खाते खिलाते हैं, एक दूसरे को परोसते हैं, भाईदूज के दिन नियमित तौर पर अन्नकूट की यह परंपरा जरारूधाम की हैं, जरारूधाम की इस पुण्यभूमि में यह कार्यक्रम उत्सव का रूप लेते जा रहा है। इस आश्य के उदगार केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बटियागढ़ के ग्राम मगरोन के जरारूधाम में दीपावली मिलन और अन्नकूट कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। इसके पहले राज्यमंत्री श्री पटैल ने जरारूधाम के दर्शन किये।

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा हम संकल्पित हैं कि यहां पर किसी प्रकार का भेद भाव नही करते, यह व्यवस्था सब मिलकर चला रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुये ने कहा यह बच्चे होनहार हैं, एक साल के भीतर उन्होंने अपने आपको सांस्कृतिक कला में तैयार करके यहां तक पहुँचाया।

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सभी को दीपावली की शुभकामनाए देते हुए कहा प्रात: बांदकपुर में जागेश्वर नाथ जी को 56 भोग चढ़ाते हैं, वह भी किसी एक का नही हैं, वहां हर वर्ग के लोग अपने घर से एक चीज लेकर जाते हैं, एकठ्ठे होकर वहां चढ़ाते हैं। यदि किसी की श्रद्धा हो तो उस कार्यक्रम में शामिल हो सकता हैं। यदि कोई शुद्ध साफ है पूरी स्वच्छता का ध्यान रखता हैं तो उसके साथ में कभी भेद-भाव नहीं करना चाहिए ।

इस मौके पर कलाकारों द्वारा बधाई नृत्य के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसकी आमजनों ने सराहना की। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने सहभोज का आनंद लिया।

इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल की धर्मपत्नी पुष्पलता पटैल, पुत्री प्रतिज्ञा पटैल एवं पुत्र प्रबल पटैल, मध्यप्रदेश वेयर हाऊस कार्पोरेशन एवं लाजिस्टिक अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, विधायक हटा पीएल तंतुवाय, विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पूर्व विधायक लखन पटेल, सांसद प्रतिनिधि डाँ आलोक गौस्वामी, पं नरेन्द्र व्यास, पं. बिहारी लाल गौतम, रूपेश सेन, गोपाल पटेल, पं नरेन्द्र दुबे, पूर्व नपा अध्यक्ष मालती आसाटी, रामकली तंतुवाय, नर्मदा एकता सिंह, बर्षा रैकवार, मोंटी रैकवार, संजय यादव, कैलाश शैलार, डाँ केदार नाथ शर्मा, अनुराग वर्धन हजारी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

*रिपोर्टर- सुनील पटेल,,ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश*

Leave a Comment