
अपराधियों के बेहद नजदीक पहुंच चुकी हैं पुलिस टीमें:
कोंच सर्राफ लूटकांड को लेकर एसपी ने कोंच के व्यापारियों के साथ बैठक कर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है ।पिछले दिनों कोंच कस्बे में सर्राफा की दुकान पर दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद व्यापारियों में बढ़ी चिंता के बीच शुक्रवार की देर रात एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कोतवाली में व्यापारियों के साथ एक अहम बैठक की जिसमें उन्होंने नवीन ज्वैलर्स लूटकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, पुलिस की टीमें लगातार इस मामले में गंभीरता से काम कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि लूटकांड की इस घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें लगातार जांच में जुटी हुई हैं और अपराधियों के बेहद नजदीक पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। गौरतलब है कि 15 मई को कोंच के मुख्य बाजार में स्थित नवीन ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े करीब पांच नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर घुस गए थे। बदमाशों ने तमंचों की नोंक पर दुकान मालिक को डराते हुए डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि सर्राफ व्यवसायी की सूझबूझ के चलते बदमाश मौके से फरार हो गए थे। एसपी ने घटना के बाद एएसपी को लगातार कोंच में ही कैम्प करने और टीमों को गठित कर जल्द से जल्द अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे । घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी आईजी और डीआईजी ने भी जल्द से जल्द घटना के खुलासे के संबंध में मीटिंग की थी । इस घटना को लेकर स्वाभाविक रूप से व्यापारियों और दुकानदारों में चिंता है। गुरुवार को व्यापारियों ने सर्राफा बाजार में धरना-प्रदर्शन भी किया था और पुलिस प्रशासन को 26 मई तक का अल्टीमेटम खुलासे के लिए दिया था। एसपी की रात में व्यापारियों के साथ हुई बैठक के भी यही मायने निकाले जा रहे हैं कि आंदोलन और धरना-प्रदर्शन से पुलिस की एकाग्रता भंग करने के बजाए पुलिस को काम करने के लिए थोड़ा वक्त दिया जाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद, सीओ लाइन उमेश पांडे, कोतवाल विजय कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश