Follow Us

Mumbai बीवी के जेवर गिरवी रख भरी 1000 बच्चों की फीस, इंसानियत की मिसाल बने हुसैन शेख

Mumbai बीवी के जेवर गिरवी रख भरी 1000 बच्चों की फीस, इंसानियत की मिसाल बने हुसैन शेख

 

हुसैन कहते हैं कि इंसानियत के नाते मुझे अपने स्टूडेंट और आसपास के ज़रूरतमंद लोगों की मदद करनी है। जब बच्चों के पेरेंट्स मुझे दुआ देते हैं, तब लगता है कि मेरी मेहनत
कोरोना काल में मालवणी के स्कूल ने माफ़ की 1000 बच्चों की फीस

बाकी बच्चों को भी दिया फीस में कन्सेशन

बीवी के जेवर गिरवी और बेटी की एफडी के लिए जमा पैसों से चला रहे हैं स्कूल

स्कूल के अलावा जरुरतमंद लोगों को राशन किट भी दे रहे हैं

 

बीवी के जेवर गिरवी और बेटी की एफडी तोड़कर चला रहे हैं स्कूल

मुंबई
जहां एक तरफ प्राइवेट स्कूल कोरोना काल में स्टूडेंट्स को फीस की रकम में एक पैसे की भी छूट देने तैयार नहीं हैं। वहीं मुंबई के होली स्टार इंग्लिश स्कूल के युवा स्कूल ओनर ने अपने स्कूल के 65 फीसदी विद्यार्थियों की पूरे साल भर की फीस माफ कर एक मिसाल पेश की है। 35 साल के हुसैन शेख जो मलाड-मालवणी इलाके में होली स्टार इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल और मालिक हैं।

एक साल की फीस माफ़
पेंडमिक में लोगों की खस्ता माली हालत को देखते हुए हुसैन ने अपने 1500 स्टूडेंट्स में से 1000 छात्रों की साल भर की स्कूल फीस माफ की है। इसके अलावा बचे हुए 500 छात्र जो फीस दे सकते थे।

Bureau Chief-
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in

Leave a Comment