जनपद फतेहपुर ।।:-
नाबालिग बेटी की तलाश में भटकती मां पहुंची पुलिस अधीक्षक की चौखट ।।
फतेहपुर ।।:-
ललौली थाने के दतौली गांव की रहने वाली गरीब मंजू देवी पत्नी बंदी उर्फ राम सागर अपनी नाबालिग बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही है। पीड़िता ने बताया कि 29 अप्रैल को उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक बरगला कर ले गया जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली सदर फतेहपुर में दर्ज करा दी गई थी। लेकिन विवेचक द्वारा अभी तक नाबालिग बेटी के नामित अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई। पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी फतेहपुर में अवंती बाई चौराहा नासिर पीर में 21 अप्रैल को मौसी के यहां आई थी। तथा 29 अप्रैल को घर से लापता हो गई। जिसकी तलाश में पीड़ित मां दर-दर भटक रही है। वही एक जून को पुलिस अधीक्षक से भी पीड़िता ने गुहार लगाया था कि उसकी बेटी कि जल्द से जल्द तलाश की जाए कहीं ऐसा ना हो जाए कि देर होने पर उसकी बेटी हाथ से बेहाथ हो जाए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे धमकियां भी मिल रही हैं और उसकी जान को खतरा भी है लिहाजा पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है की मुलजिम की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और उसकी बेटी को उसके हवाले किया जाए फिलहाल गांव से धमकियों के डर से पीड़ित महिला बाहर ही रह रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि विवेचक कितने दिनों में विवेचना पूर्ण करके लड़की की तलाश करके उसे मां की सुपुर्दगी में पेश करते हैं ।।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।।