श्रीविजयनगर। गौ हत्या प्रकरण में रासुका के तहत कार्यवाही की मांग

 

*श्री विजय नगर से ब्यूरो चीफ सुरेंद्र सिंह राठौड़ गौ हत्या प्रकरण में रासुका के तहत कार्यवाही की मांग*
श्रीविजयनगर। गत दिनों सरदारगढ़ गांव में गोकशी कर गौमांस विक्रय करने के प्रकरण में सभी आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की मांग को लेकर हिन्दूवादी संगठनों द्वारा गुरुवार को स्थानीय एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया हैं कि गौवंश अनादिकाल से हिन्दू समाज की आस्था का प्रतीक रहा है, हिन्दू समाज के रीति-रिवाज, परम्परा एवं संस्कृति में गौ का अहम स्थान रहा है। हिन्दू समाज गाय को मात्र एक प्राणी ना मानकर मां का दर्जा देता है। गत दिनों श्रीगंगानगर जिले के सरदारगढ ग्राम में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा ना केवल गौवंश की हत्या की गई बल्कि तत्पश्चात दिन-दिहाड़े गौमांस का विक्रय भी किया गया। इस कृत्य से हिन्दू समाज की भावनाओं को गहरी ठेस लगी है तथा पूरे क्षेत्र के हिन्दू समाज में गहरा रोष है। गौवंश की हत्या एवं तत्पश्चात सरेआम गौमांस का विक्रय कर इन लोगों ने क्षेत्र के साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं राष्ट्रीय एकता को क्षति पंहुचाने का गंभीर अपराध किया है।
मांग की गयी है कि इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर गौवंश की हत्या करने वालों, मांस विक्रेता एवं खरीददारों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावें ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो अन्यथा क्षेत्र की हिन्दू समाज आन्दोलन करने पर विवश होगा।
ज्ञापन देने वालो में पूर्व पार्षद रामदास सोनी, विहिप के महावीर प्रसाद लखोटिया, हर्ष चौधरी,डॉ॰ प्रताप सिंह, दिनेश सोनी, नरसी राम, सेवा भारती के सुभाष चुघ, लखमीचंद कटारिया, रणजीत सिंह, राजेश चोटिया, अशोक सोनी, सुभाष स्वामी, आदि शामिल थे।

फोटो:- श्रीविजयनगर में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता…

Leave a Comment