जनपद फतेहपुर ।।
महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने थाली ताली बजा कर किया प्रदर्शन ।
केंद्र व राज्य सरकार विरोधी लगाए नारे ।
बिंदकी फतेहपुर ।।:-
पेट्रोल डीजल गैस सहित विभिन्न वस्तुओं में महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने थाली ताली बजा कर तथा गैस सिलेंडर लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र व राज्य सरकार विरोधी नारे लगाए और कहा कि महंगाई चरम सीमा पर बढ़ रही है केंद्र व राज्य सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए ।।
शुक्रवार को पेट्रोल डीजल गैस सहित विभिन्न वस्तुओं में बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया दिन में करीब 1:00 बजे ललौली चौराहे के समीप स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेश के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र हुए वहां से नारेबाजी करते हुए सिर पर गैस सिलेंडर लेकर तथा थाली व ताली बजाते हुए बिंदकी कस्बे के ललौली चौराहे में पहुंचे काफी देर तक खड़े होकर जोरदार नारेबाजी हुई वही कांग्रेस पार्टी के लोग सड़क में बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करते रहे इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ने कहा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार के चलते पेट्रोल-डीजल तथा गैस की कीमतें प्रतिदिन बढ़ रही है लोग परेशान हैं केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने पदों में रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए उन्होंने कहा जब केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो भारतीय जनता पार्टी के लोग तरह तरह से प्रदर्शन करते थे लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी के लोग चुप्पी साधे बैठे हैं आज वह लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे हैं उन्होंने कहा देश प्रदेश की जनता जाग चुकी है चुप बैठने वाली नहीं है सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने का काम करेगी उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इस महंगाई का खामियाजा भुगतना पड़ेगा इस मौके पर युवक कांग्रेस के पूर्व बिंदकी विधानसभा अध्यक्ष आकाश शुक्ला कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव तथा नगर पालिका परिषद के सभासद सोएब रहमान कुरेशी सभासद सर्वेश कुमार के अलावा कांग्रेस पार्टी के अनुज शुक्ला आशु शुक्ला लल्ला अनिल सिंह फूल सिंह यादव रमेश यादव अनुराग तिवारी सोहेल खान नाजिम अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।।:-
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।।:-