
शनिदेव मंदिर में शनि जयंती मनाई गई
अमलोह(अजय कुमार)
शनि देव मंदिर अमलोह में शनि जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, वहीं श्रद्धालुओं द्वारा 5 केक काटे गए तथा श्रद्धालुओं को केक, हलवा व शीतल पेय का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य सेवादार एवं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष बलदेव सेढ़ा, शिव कुमार बंसल, अमनदीप धीमान, गुरुमीत धीमान, परमिंदर धीमान, कुशमीत धीमान, गौ सेवा समिति शिरोमणि के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार भूषण सूद, समाज सेवी एडवोकेट अश्विनी अबरोल, रुपिंदर जिंदल, एडवोकेट गोल्डी अरोड़ा, परिषद की पूर्व अध्यक्ष किरण सूद, हैप्पी सूद, कैलाश वर्मा, पंडित जगदंबे प्रसाद, पंडित संतोष शर्मा, सुशील बंसल, राजीव करकरा, पी.ओ. करकरा, राकेश सेढ़ा, बॉबी सेढ़ा, प्रेम चावला, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश जालू, सुधीर कुमार मित्तल, राम कला मंच के अध्यक्ष गुलशन तग्गर, गौ सेवा समिति के महासचिव मास्टर राजेश कुमार, भाजपा नेता पम्मी जिंदल, चचमन लाल, अशोक मोदी व सुनील शर्मा आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जगदम्बे प्रसाद ने मंत्रोच्चार किया।
फोटो कैप्शन: शनि जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित आयोजक एवं गणमान्य व्यक्ति।