
- गौशाला अमलोह में मसाया दिवस मनाया गया
अमलोह(अजय कुमार)
गौ सेवा समिति अमलोह के अध्यक्ष, शिरोमणि और अनुभवी पत्रकार भूषण सूद और संरक्षक प्रेम चंद शर्मा के नेतृत्व में आज यहां श्री संगमेश्वर गौशाला अमलोह में मसाया दिवस मनाया गया। गौशाला के मुख्य पुजारी पंडित रविन्द्र शर्मा ने मंत्रोच्चार कर गौ माता की पूजा विधि बताई। कार्यक्रम में गौशाला अमलोह के अध्यक्ष शिव कुमार गर्ग, कमेटी के महासचिव मास्टर राजेश कुमार, उपाध्यक्ष एसडीओ संजीव धीर, संयुक्त सचिव सुंदर लाल झट्टा, श्री राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नंबरदार सोहन लाल अबरोल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार गोयल, एडवोकेट मोहित पुरी, सुखविंदर सिंह, संजय कुमार गर्ग, विकास, प्रदमन गोयल, मुनीश कुमार, विक्की गोयल, पत्रकार अजय कुमार, ज्ञान चंद, सुनीता गोयल, डॉ. मंजीत सिंह, दिनेश कुमार, सुशील कुमार और सुशील गर्ग आदि उपस्थित थे। अध्यक्ष भूषण सूद ने बताया कि हर माह पूर्णिमा व मास के अवसर पर गौ पूजन किया जाता है, जिसमें कोई भी गौ भक्त अपनी ओर से सूचना देकर भाग ले सकता है। मौके पर ही मास्टर राजेश कुमार ने जून माह की पूर्णिमा और मासा के लिए तथा नंबरदार सोहन लाल अबरोल ने जुलाई माह के लिए पूर्णिमा और मासा पूजा की बुकिंग कर दी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को बर्फ, गुलाब जामुन और फलों का प्रसाद वितरित किया गया।
फोटो कैप्शन: गौ पूजा करते समिति के पदाधिकारी व गणमान्य।