
आज बांदा जिले के शंकर नगर मोहल्ले में खड़ी कार के अंदर मिली शव जब आज कार मालिक सुनील चौरसिया निवासी शंकर नगर बांदा का रहने वाला है। जब आज कर मालिक ने आज अपनी कार खोली तो आगे कार की आगे शीत में डेड बाड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी ओर मौके पर कालू कुआं चौकी प्रभारी तुरंत पहुंचे और वहां डेड बॉडी के पास से लोगों की भीड़ को हटाया और लाश के पास से कोई आईडी नही मिली जिसकी वजह से पुलिस को मृतक व्यक्ति की कोई जानकारी नहीं मिली।
रिपोर्ट – ताहिर अली बांदा से