Video Player
00:00
00:00
आज बांदा जिले में हुआ दूसरा मामला काले कुआं स्थित शंकर मोहल्ला का है। शंकर नगर में एक बाप बेटे ने उसी मोहल्ले के दूसरे परिवार को बहुत मारा पिता ओर जान से मारने धमकी दी ओर प्रेगनेंट महिला को लड़ाई झगड़े के दौरान पेट में मारी लातें। मौके पर काले कुआं पुलिस चौकी प्रभारी महोदय पहुंचे और महिला ओर उसके परिजनों में जिनको गंभीर चोटे लगी थी और महिला की गंभीर हालत देखते हुऐ महिला को बांदा जिला अस्पताल में कराया भर्ती। इस शमय पीड़ित परिवार बहुत डरा हुआ व गरीब है।
रिपोर्ट – ताहिर अली बांदा से