
उरई(जालौन):
आपरेशन सिंदूर की सफलता पर उरई में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन:
देशभक्ति के जोश और जज्बे के साथ सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों की पीड़ा को राष्ट्र कभी नहीं भुला सकता, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा दिया गया करारा जवाब देशवासियों को गर्व से भरने वाला है। इस वीरता और शौर्य का सम्मान करने के लिए शनिवार को उरई में भव्य भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई टाउन हॉल से शुरू हुई यह यात्रा सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा की अगुवाई में निकली, जिसे उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा मुख्य चौराहों से होते हुए अंबेडकर चौराहे और फिर जिला परिषद कार्यालय पहुंची, जहां सभा आयोजित हुई। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि पहलगाम की घटना से देशभर में आक्रोश था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए आतंकियों को उनके घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया। यह भारत के आत्मसम्मान और बेटियों के उजड़े सिंदूर का जवाब है। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के शौर्य को नमन करने और देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के लिए आयोजित की गई थी। यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्कूली बच्चे, महिलाएं, ग्रामीण और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। इस मौके पर माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, शिक्षक नेता अशोक राठौर, जिला पंचायत सदस्य सहाव पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, नगर पालिका अध्यक्ष जालौन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, कैलाश बाबू, रामबाबू सिंह, जयप्रकाश गौतम, मनोज कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता अलीम सर, डॉ ममता स्वर्णकार, सहित कई भाजपा नेता सहित स्कूली बच्चें और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश