मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट
सोनभद्र ओबरा नगर के बलुआ टोला ईदगाह के आगे एक नंबर रेलवे लाइन के बीच में अज्ञात कारणो से युवक ने गवाई जान। युवक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। युवक की पहचान संतोष कुमार गुप्ता पुत्र रामखेलावन गुप्ता के नाम से हुई है। मृतक चोपन रोड पांडे कांपलेक्स के बगल का निवासी बताया जा रहा है। चोपन से ओबरा डैम की ओर जा रही मालगाड़ी से हुई है घटना। स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन को दी गई सूचना। मृतक के परिजन को सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेजा जिला अस्पताल। घटना होता देख आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक ने मरने से पहले अपना बायोडाटा कागज में लिखकर जेब में रख कर दी जान। मृतक के मरने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है प्रशासन जांच में जुटी है।