ओएसिस होटल दिल्ली रोड में भारत विकास परिषद ग्रेटर का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष श्री सरल माधव जी ने अध्यक्षता की और प्रांतीय सचिव श्री अरुण खंडेलवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रांतीय वितरा सचिव श्री अतुल अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए, जिनमें पंकज गोयल (अध्यक्ष), अतुल जैन (सचिव), और सचिन विक्रांत जैन (कोषाध्यक्ष) शामिल हैं। रिशु गुप्ता को महिला सहभागिता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री पंकज गोयल जी ने अपने संबोधन में कहा कि वह भारत विकास परिषद को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य समाज सेवा और सामुदायिक विकास के कार्यों में योगदान देना है और वह सभी सद्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।
कार्यक्रम में नए सदस्यों को शामिल किया गया और उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई गई। परिषद के सिद्धांत “नर सेवा, नारायण सेवा, न मुंचैव कुटुम्बकम, हित सर्वोपरि” के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनमें रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, गरीब बच्चों को फीस और ड्रेस वितरण आदि शामिल हैं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया और सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेश कुमार अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पंकज बंसल, कमलेश अग्रवाल, अखिलेश मित्तल, मानसिंह जैन, अनिल कुमार गुप्ता,अनुज गुप्ता, जतिन गर्ग, अनिल कुमार आर्य,सुनीत गुप्ता, नितिन पाहवा सी ए , संजय कपूर, राकेश सेठी, राकेश पपनेजा, विनय जैन,अनिल गुप्ता, संजय कपूर, लोकेश अग्रवाल, आयुष गुप्ता, डॉ हिमांशु गुप्ता, पंकज गुप्ता, मामिक गुप्ता, विभोर मित्तल, वरुण मित्तल, वैभव गुप्ता, मनोज जैन,अनुज अग्रवाल, लक्ष्या सिंघल, आदि सदस्यों की उपस्थित रहे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़