
नियम तोड़ने वालों के कटे चालान
ब्लैक फिल्म, बिना हेलमेट, तीन सवारी व नशे में वाहन चलाने वालों पर हुई कार्रवाई। नगर में सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा शनिवार को व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में दर्जनों वाहनों की जांच की गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान ब्लैक फिल्म लगी कारें, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना, बाइक पर तीन सवारी, प्राइवेट कार से सवारी ढोना, तथा नशे की हालत में गाड़ी चलाना जैसे मामलों में सख्ती दिखाई गई। नशे की जांच के लिए ब्रीथ एनालाइज़र का उपयोग किया गया, जिसके आधार पर कई वाहन चालकों को ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत पकड़ा गया और उनका चालान किया गया। वीर बहादुर सिंह ने बताया कि “सड़क पर सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। नियम तोड़ने वालों पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यातायात पुलिस के इस अभियान से नगर में वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कई लोग नियमों का पालन करते नजर आए।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश