
अजमेर जिले के किशनगढ़ श्रेत्र मे नकली खाद बनाने वाली 10 कंपनियों पर छापेमारी, की बड़ी मात्रा में खाद जप्त की।
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का बयान,
कहा-‘जितना खाद देशभर में नहीं बनता उतना यहां बनाया जा रहा,
*मीणा ने अधिकारियों को भी जोरदार फटकार लगाई*
सभी फैक्ट्रियों में बन रहा खाद गैरकानूनी और अवैध,
देश के किसानों का दुर्भाग्य है कि उन्हें महंगे दामों पर खाद बेचा जा रहा, ।
किसान को आर्थिक स्थिति से तोड़ रहे और उसके खेत को भी बंजर बना रहे, ।
ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो इनको हमेशा याद रहेगी,
यह खाद कंपनियां प्रधानमंत्री के सपनों को चकनाचूर कर रही,
जहां-जहां गैरकानूनी खाद बन रही उन सभी को सील किया दिया गया है।
इंडियन टीवी बीकानेर ब्यूरो रिपोर्टर विजेश पारीक।