नगर निगम सहारनपुर की बोर्ड मीटिंग में पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और पार्षद दल ने रेंच के पुल का नाम कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम पर,नगर निगम कार्यालय में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगवाने,सफाई कर्मचारियों की पूर्ति,कुत्तों के आतंक,उद्यान विभाग के je की हठधर्मिता,खराब ट्यूबवेलों को अविलंब रिबोर करवाने पर की ज़ोरदार बहस नगर आयुक्त, मेयर ने किया आश्वस्त होगी कार्यवाही!
नगर निगम की बोर्ड बैठक में सभी प्रस्ताव हुए सर्वसम्मति से हुए पास पार्षद आसिफ अंसारी ने धमौला नदी की सफाई,खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने ,पार्षद समीर अंसारी ने मानक मयू में आयशा मस्जिद के पास के चौक को अब्दुल सत्तार अंसारी चौक का प्रस्ताव दिया पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने रेंच के पुल का नाम अदम्य साहस का प्रतीक कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम पर और पार्षद रूबी सईद सिद्दीकी और इज़हार मंसूरी की मांग पर पुराना चिल्लकाना अड्डा का नाम प्रथम शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आज़ाद के नाम पर पार्षद गुलज़ेब खान और पार्षद रईस पप्पू और पार्षद महमूद की मांग पर चंद्रपाल की पुलिया का नाम ए पी जे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने का पत्र सौंपे पार्षद मंसूर बदर ने 3 वर्षों से जमे एक ही पटल पर जमे बाबुओं के स्थानांतरण का मुद्दा,कुत्तों के आतंक,सफाई कर्मचारियों की कमी,खराब ट्यूबवेलों को ठीक करवाने पर की बहस, पार्षद,मुकेश गक्कड़,पार्षद संजय गर्ग और मयंक गर्ग ने भी पानी/स्ट्रीट लाइट के मुद्दे उठाए,शाकंभरी विहार से ग्राम पिंजौर तक का सिल्ट/गार्बेज कार्ययोजना भी स्वीकृत हो गई,मेयर डॉक्टर अजय कुमार ने से सभी पार्षदों से संवाद किया एक एक पार्षद से वार्ड का हाल जाना नगर आयुक्त शिबू गिरी ने स्पष्ट किया कि कही भी अनियमित मिली तो संबंधित के विरुद्ध fir होगी कार्य में पारदर्शिता लाई जाएगी मीटिंग में सदर विधायक राजीव गुंबर ने भी सुझाव दिए और रामपुर विधायक देवेंद्र निम ने भी अधिकारियों को समस्याएं इंगित करवाई मीटिंग में सभी अधिकारी और पार्षदगण मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़