
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय की दो बालिकाओं के मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने पर उपायुक्त ने दोनों को किया सम्मानित
पूरे राज्य में पहली बार बिरहोर समुदाय की दो बेटियों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है,यह अपने समुदाय की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में जानी जाएगी: उपायुक्त
हजारीबाग: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई बिरहोर जनजाति की दो बालिकाओं किरण कुमारी और चानवा को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आज 30 मई को अपने कार्यालय वेश्म में सम्मानित किया। उपायुक्त ने इन दोनों बच्चियों को शॉल एवं पुस्तक भरा बैग देकर आशीष दिया।
उपायुक्त ने कहा कि किरण कुमारी एवं चानवा की सफलता पर काफी खुश है तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि समाज के अंतिम पायदान के छात्र छात्राओं तक शिक्षा की ज्योत पहुंचे। उपायुक्त के हाथों सम्मानित होकर उत्साहित दोनों बच्चियों ने उपायुक्त को बताया कि वें आगे चल कर डॉक्टर और देश सेवा के क्षेत्र में जाना चाहती है।
उपायुक्त इनकी बातें सुनकर काफी प्रभावित हुए एवं शिक्षा के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
उन्होंने मौके पर मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी से इनकी समस्याओं को पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक एवं वार्डन से भी विद्यालय में शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के साथ साथ विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने संबधी बिंदुओं को संज्ञान में लाने का निर्देश दिया। अंत में उपायुक्त ने दोनों बच्चियों को इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।