
कौशिक नाग -कोलकाता तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल ने थाना प्रभारी के साथ गाली-गलौज के बाद पार्टी के निर्देश पर मांगी माफी बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल को कथित रूप से पुलिस ऑफिसर को धमकाना महंगा पड़ गया. पार्टी ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए चार घंटे के अंदर माफी मांगने का आदेश दिया.
तृणमूल कांग्रेस द्वारा तय समय के अंदर ही अनुब्रत ने पार्टी को लिखित रूप से बयान देकर माफी मांग ली है. पार्टी द्वारा बयान जारी करने के करीब एक घंटे बाद मंडल ने लिखित माफी मांगते हुए कहा कि वह कभी भी ‘किसी पुलिसकर्मी का अपमान करने की कल्पना नहीं कर सकते, चाहे वह एक सामान्य कांस्टेबल हो या कोई वरिष्ठ अधिकारी.’ अनुब्रत मंडल ने माफीनामे में लिखा : हाल की कुछ घटनाओं के लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं. मैं दीदी (ममता बनर्जी) की पुलिस से 100 बार माफी मांगने को तैयार हूं. उन्होंने कहा : मैं दिन भर में कई दवाएं लेता हूं, इसलिए अगर राज्य पुलिस के खिलाफ कोई आरोप लगाया जाता है, तो मैं आक्रोशित हो जाता हूं. अनुब्रत मंडल ने हालांकि कहा कि यह बात ध्यान में रखनी होगी कि बीरभूम के बोलपुर, सिउरी और रामपुरहाट अनुमंडलों में तृणमूल की जनसभाओं में भारी भीड़ देखकर कौन घबरा गया. उन्होंने सवाल किया : बोलपुर के आइसी के साथ उनकी बातचीत सार्वजनिक कैसे हुई? क्या इसके पीछे कोई साजिश है? श्री मंडल ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि एक निर्दोष तृणमूल कार्यकर्ता पर पुलिस की ज्यादती के बारे में सुनकर वह क्रोधित हो गये थे. उन्होंने दावा किया कि इससे पहले संबंधित पुलिस अधिकारी ने उनके साथ गाली-गलौज भी की थी. एक ऑडियो क्लिप प्रसारित हुई थी, जिसमें कथित तौर पर अनुब्रत मंडल जिले के एक पुलिस थाना प्रभारी (आइसी) को फोन पर धमकी देते सुनायी दे रहे हैं. हालांकि, प्रभात खबर इस क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. बोलपुर के आइसी (इंस्पेक्टर इंचार्ज) को धमकाने का आरोप लगा है. बोलपुर थाने के आइसी लिटन हालदार को फोन पर गाली देने और अशालीन व्यवहार करने के मामले में जिले की तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी के नेता अनुब्रत मंडल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू हुई. बोलपुर में एक जुलूस को लेकर अनुब्रत ने दो दिन पहले आइसी को फोन किया था और कथित तौर पर गाली-गलौज के साथ धमकी भी दी थी. ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ा. शुक्रवार को बीरभूम के पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने मीडिया को बताया कि जिस तरह से बोलपुर थाने के आइसी के साथ तृणमूल के एक नेता ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उसके खिलाफ हम सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि इस मामले में बोलपुर थाने के आइसी खुद अनुब्रत मंडल के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायेंगे.