
मोहन जाटव की रिपोर्ट
लोकेशन अशोकनगर ( Mp)
घर का नौकर 6 लाख रूपये के स्वर्ण आभूषण के साथ पुलिस गिरफ्त में
अशोकनगर – सिटी कोतवाली पुलिस को दिनांक 30/05/25 को गोपाल शर्मा निवासी पड़रिया ने सूचना दी थी कि उसके घर पर काम करने वाला नौकर तीन दिन पहले घर का आठ तौला सोना चोरी करके फरार हो गया है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन दवारा गम्भीरता से लेते हुये तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिये इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिहं कंवर, एसडीओपी श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में इन्चार्ज थाना प्रभारी कोतवाली अशोकनगर आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने वरिष्ट अधिकारियों का आदेश प्राप्त होते ही मात्र छः घण्टे में आरोपी को मय माल आठ तौला वजन के स्वर्ण आभूषणों के साथ अभिरक्षा में लिया एवं चोरी गया मशरूका बरामद किया।
अहम भूमिका – उनि आशुतोष गुप्ता इन्चार्ज थाना प्रभारी कोतवाली के नैतृत्व में प्र.आर. रामसिंह, आर. संदीप, आर. हरेन्द्र रघुवंशी, आर.रविन्द्र भारद्वाज की उल्लेखनीय भूमिका रही है।