उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 की पहली पाली शुरू हो गई है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ये एग्जाम शुरू हुआ है। एग्जाम के लिए 2604 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। दो पालियों में ये एग्जाम होगा। छह सेंटरों पर शुरू हुई परीक्षा में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एग्जाम देने आने वाले बच्चों की तलाशी ली गई। सेंटरों के आसपास कड़ी निगरानी रखी जा रही है एग्जाम का आयोजन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी करा रहा है। सहारनपुर में छह सेंटर एसएएम इंटर कॉलेज, गुरु नानक कन्या इंटर, राजकीय इंटर कॉलेज, महाराज सिंह कॉलेज, जेवी जैन कॉलेज, मुन्ना लाल डिग्री कॉलेज बनाए गए है। एग्जाम के लिए 2604 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है। पहली पाली 9 बजे शुरू हो गई है, जो 12 बजे तक चलेगी दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे शुरू होगी। दोनों पालियों के 2604 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड है। एग्जाम को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने एक जोनल मजिस्ट्रेट, तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेंटर पर तैनात किए गए है। उन्हीं की निगरानी में प्रश्न पत्र कोखोला गया एग्जाम के लिए सीसीटीवी और वायस रिकॉर्डर लगाए है। यदि कोई अभ्यर्थी प्रतिबंधित सामग्री के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। एग्जाम के दौरान सेंटरों से 100 मीटर के दायरे में कोई भी साइबर कैफे या फोटो स्टेट की दुकनों को नहीं खुलने दिया गया है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़